रोहित वेमुला की संस्थानिक
हत्या के विरोध में मार्च
कन्हिया ने फिर मारे भिगो भिगो कर जूते मोदी , भाजपा और
इनकी अम्मा संघ को
जन उदय : हैदराबाद केंद्रीय के टॉपर दलित छात्र रोहित वेमुला की संस्थानिक
हत्या को दबाने के लिए संघ सरकार न जाने
क्या क्या पापड़ बेल रही है लेकिन हर बार विफल रही है ,
रोहित वेमुला की हत्या के
मामले को दबाने के लिए संघ ने न्यूज़ चैनल
और मीडिया संस्थाओं से मिल कर जे एन यु षड्यंत्र रचा
जिसमे खुद संघ के लोगो ने भारत विरोधी
नारे लगाए और इल्जाम जे एन यु के
मासूम छात्रो पर धर दिया .
इस मामले में जे एन यु
छात्र संघ अध्यक्ष कन्हिया को
देशद्रोह कानून में फंसा कर जेल में भी
डाला गया लेकिन इस बात से भी रोहित
वेमुला का मामला दब न सका उल्टा ज़रा से ही वक्त में संघियो का षड्यंत्र
सामने आ गया और संघियो की दबा कर
किरकिरी हो गयी
जेल से आने के बाद कनाहिया ने जो भाषण
दिया उसके इस भाषण को दुनिया में प्रसारित
किया गया और पूरी दुनिया के लोगो
ने मोदी सरकार की भर्त्सना की
१५ मार्च को रोहित वेमुला की संस्थानिक हत्या के
खिलाफ एक विशाल रैली निकाली गई
जिसमे हजारो छात्रो ने
भाग लिया जहा पर कन्हिया ने फिर
जे एन यु स्टाइल में संघियो को भाजपा को और उनके समर्थको को शब्द बाण से लताड़ा
और इतना लताड़ा की ऐसे लग रहा था
कोई बड़ी बे रहमी से किसी के सर पर जूते
बरसा रहा हो
भारत के पुरे इतिहास
में आजतक किसी पार्टी या प्रधानमंत्री
की बेइज्जती नहीं हुई है और न ही इतने कठोर शब्द कहे गए है जितने की
मोदी के बारे में , लेकिन मोदी भाजपा संघ
इरानी ये सब बेशर्म
षड्यंत्रकारी लोग है इन्हें
कोई फर्क नहीं पड़ता