Apni Dukan

Wednesday, 16 March 2016

ऑनर किलिंग नहीं जातिय हिंसा और हत्याए है

ऑनर  किलिंग   नहीं जातिय  हिंसा  और हत्याए है
जन उदय : तमिलनाडु में हाल ही में एक दलित युवक को सरेआम  सिर्फ इसलिए कत्ल कर दिया गया क्योकि उसने आठ  महीने पहले एक उच्च जाति की लड़की से  प्रेम विवाह कर लिया  था ,

सभी  वैसे तो ये खबर  राष्ट्रीय चैनल या अखबारों की  सुर्खी नहीं बनी , लेकिन जितने भी अखबारों  ने  न्यूज़ पोर्टल ने इसको छापा है  सबने एक  आम पाठक को गुमराह करने की कोशिश की है  , सब के सब ये बता रहे है की मामला ऑनर  किलिंग का है
लेकिन सभी से ये पुछा  जाए की ये ओनर  किलिंग क्यों हुई ??  तो 


दरअसल तमिलनाडु की ये कोई अकेली वारदात नहीं है और न ही तमिलनाडु में होने वाली ये एकमात्र  जातिय हत्या है , वहा   आये   दिन   इस तरह की जातिय हत्या होती रहती है जैसे की बाकी भारत में   इसलिए  मीडिया और लोगो को समझ लेना चाहिए की जातिय हिंसा है