जन उदय : एक सवाल यह भी है की क्या कोई व्यक्ति भारत माता की जय बोलने से कोई देशभक्त हो जाता है ?? और नहीं
बोलेगा तो देशद्रोही ??
हाल ही में ओवेशी ने भारत
माता की जय बोलने से इनकार कर दिया
तो सारे बुद्धिजीवी , संघी और कुत्सित मानसिकता के लोग उसे पाठ पड़ा रहे है देशभक्ति का
तो क्या कोई बतायगे की आर एस एस
और इसी तरह की संघी मानसिकता के लोग भारत माता की जय जय बोलते है और इन्ही भारत माता की जय बोलने
वाले लोगो ने मुज्ज़र्फर नगर के दंगे करवाए , और
सैंकड़ो लोग मारे गए , इसी तरह
दादरी में गोमांस के नाम पर घुस कर अख़लाक़ की हत्या कर दी अगर इनके दंगो की लिस्ट तैयार कर ली जाए तो साल
में इतने दिन नहीं होंगे जितने ये दंगे करते है वो भी सारे भारत माता के नाम पर
जे एन यु प्रकरण हैदराबाद यूनिवर्सिटी में रोहित वेमुला कि९ संस्थानिक हत्या सब भारत माता के नाम पर हुए है
कमाल की बात यह है सारी की सारी चोर बाजारी , मक्कारी , बदकारी ये सब भारत माता के नाम पर करते है ये वो लोग है जो देश को ही खाते है देश को हगते
है और भारत माता की जय बोलते है
धिक्कार है ऐसी देशभक्ति पर
ऐसे राष्ट्रवाद पर जहा इंसानियत मानवता की कोई जगह न हो