जन उदय : अच्छे दिन आयंगे लोगो के इस उम्मीद में मोदी को
वोट दिया इसके अलावा विज्ञापन
का जो एक औरा जनता के सामने पेश
किया गया उससे तो जनता को भ्रम हो ही
गया था
कि मोदी काल में लोगो के
अच्छे दिन आयंगे ही .
लेकिन जनता का भ्रम धीरे
धीरे टूटने लगा और मोदी अपनी हर योजना में फेल हुआ इसलिए मूह छिपाने के लिए मोदी हमेशा विदेश में ही रहता है , प्रधानमंत्री होते हुए भी विदेश मंत्री ,
उद्योग मंत्री और क्लर्क के सारे काम मोदी विदेशी में खुद कर रहा है
अब तक देश में बैंक का
पूंजीपतियो पर बकाया पैसा ३. ५ लाख करोड़ है . शिक्षा के क्षेत्र में मोदी ने देश के शिक्षण संस्थानों
का बेडा गरक कर दिया सिम्रिति
इरानी और संघी बेवकूफों की भरमार हो गई है
देश के अंदर बेरोजगारों की संख्या ३०० % से जयादा
बढ़ गई है उधोय्ग और लघु
उद्योग सब बर्बाद हो रहे है ,छोटे
छोटे सारे व्यापारी बाजार में
रो रहे है .
मोदी अपने इन नाक्म्याबियो को छिपाने के लिए
कभी गोमांस का मसला उठाता
है जो छ महीने से जयादा चला , कभी लव
जिहाद का जो इसी क्रम में चला
, फिर घर वापिसी , कभी दंगे , कभी मंदिर लेकिन देश की समस्या पर कभी ध्यान नहीं दिया
जो योजनाये गरीबो के नाम पर बनाई
वो सब पूंजीपतियो को ही फायदा
पहुचा रही है , गंगा सफाई और अन्य
योजनाये अपने मंत्रियो की पेट भरने के लिए बनाई गई है
दलितों के नाम पर चली
योजनाओं का पैसा ब्राह्मण बनियों को बांटा
जा रहा है , और अब थोड़े दिन के
बाद आतंकवादियो द्वारा किसी मंदिर पर हमला होगा और इसके बाद
पाकिस्तान से एक और कारगिल
यानी देश का सर्वनाश . बुधिजीविओ का मानना है मोदी काल में हुआ देश का नुक्सान अगले २५
साल में पूरा हो पायगा
यानी मोदी काल देश का सर्वनाश