जन उदय : एक लड़की से पूछा
गया की शादी कैसे होती है , उसने बताया की पहले सगाई , फिर शादी का भोज, और अंत में सात
फेरे , “ तो क्या सात फेरे लेने से शादी हो जाती है ?? नहीं उसके बाद
साथ साथ रहते है सेक्स करते
है ,
अच्छा तो सेक्स करने से शादी हो जाती है . खैर इसके बाद उसका कोई जवाब नहीं
आया
वैसे भी यह बड़ा ही सामान्य
सा सवाल है की क्या अग्नि के सात फेरे लेने से
सेक्स करने से शादी होजाती है ,
शायद नहीं , क्योकि शादी दो जीवन और आत्मा का सम्बन्ध है उसके लिए अग्नि के फेरे ,
सेक्स करना भर काफी नहीं है ,
किसी भी स्त्री के लिए
सिन्दूर लगा कर घूमना और मंगल सूत्र पहन
कर रखना हो सकता है यह बात साबित कर देता
हो की इस महिला या लड़की की शादी हो गई है , लेकिन ये दोनी इस बात की गारंटी नहीं
है की वो लड़की सिर्फ अपने पति के साथ
सम्बन्ध रखती है या सिर्फ उसी से
प्रेम करती है
यह भी हो सकता है कि वह एक साथ दो
लोगो से प्रेम करे और दोनों में दो
अलग अलग व्यक्तितिव को पसंद करती हो या
प्रेम पति से और सेक्स किसी और से भी ,
वैसे यह बात सोचने में ही कितनी बुरी लगती है या अजीब लगती है , लेकिन यह बात लेखक
की नहीं बल्कि आज की आधुनिक लडकियो की है जो प्यार और सेक्स को अलग मानती है रेखा कहती है की एक कॉल गर्ल भी अपनी बच्चो के
लिए अपने पति की बिमारी के लिए दुसरे लोगो से सेक्स करती है लेकिन प्यार और समर्पण
तो उसका उसके परिवार के साथ ही है
तानिया शादीशुदा कामकाजी महिला है उसका अफेयर अपने मोहल्ले के
एक युवक से है वह अपने पति के अलावा
उस लड़के के साथ घुमती है और सेक्स भी करती
है , लेकिन उसका समपर्ण अपने पति के लिए
ही है
हमारे समाज में शादी को
सेक्स से जोड़कर और शादी को वफादारी का
प्रमाण या गारंटी मानते है दुसरे के साथ
सेक्स करना अपराध माना जाता है , लेकिन प्रेम
समर्पण ये अलग चीजे है सिका
सम्बन्ध सीधा सीधा आत्मा से है ये जरूरी नहीं
इसके लिए शादी करनी पड़े या साथ रहना पड़े
या सेक्स भी करना पड़े इसका सबसे
बड़ा उधाहरण सनी लिओनी है जो सेक्स फिल्म में काम करती है लेकिन उसकी
वफादारी अपने पति और परिवार के लिए है