Apni Dukan

Monday, 12 March 2018

सुरक्षित नहीं एच डी ऍफ़ सी बैंक में आपका पैसा , नेट बैंकिंग ,फोरेन रिमिटेंस सब पर है खतरा


जन उदय : आप अपना पैसा बैंक में इसलिए रखते है की आपका पैसा  सुरक्षित  रहे  लेकिन उस वक्त क्या हो जब रखवाला है अमानत में खयानत करने लगे  इसके अलावा उसकी सेवाए ऐसी हो की आप सर पकड कर बैठ जाए .वैसे तो वर्तमान सरकार ने बैंको को बैंकिंग को ऐसा बना दिया अहै कि अब हर आदमी  बैंक में पैसा रखने में डरने लगा है क्योकि आपको पता ही नहीं चलता कि आपके पैसे कब आपके अकाउंट से निकल गए .

अब हैरान करने वाली बता एच डी ऍफ़ सी बैंक से सामने आई  है यह बात दिल्ली की  ओवियाँ कम्युनिकेशन प्राइवेट  लिमिटेड की है जिन्होंने १०/३ २०१८ को अपने अकाउंट से अपने कर्मचारी  को छ  हजार रूपये ट्रान्सफर  किये लेकिन  कमाल की बात यह है एक ये पैसे एक बार ट्रान्सफर  न हो कर दो बार  ट्रान्सफर  हुए यानी  इनके अकाउंट से पैसा  दो बार कटा  यह कैसे संभव हुआ ?? बैंक  के पास कोई जवाब नहीं   चलिए ये तो कर्मचारी  था लेकिन इस घटना से बैंक की सेवाए  और सिस्टम  पर बहुत सारे सवाल खड़े  हो जाते है , जिनका जवाब कोई नहीं देना चाहता .




इसके अलावा इसी कम्पनी के मालिक  को उनकी बहन  ने कनाडा  से दो हजार  डॉलर  भेजे जो एच डी ऍफ़ सी बैंक के पास ५/३/२०१८  को ही आ गए  लेकिन बैंक  ने यह पैसा ओवियाँ कम्युनिकेशन  कंपनी के मालिक के सेविंग अकाउंट में ट्रान्सफर ही नहीं किये बल्कि इ मेल करने पर भी  तीन दिन तक चुप्पी साधे रखी  जब मालिक सुरेंदर  कुमार ने बैंक  ट्रान्सफर के सभी डॉक्यूमेंट   बैंक को दिए  उसके बाद भी बैंक ने  पुरे १२ घंटे के बाद  पैसा ट्रान्सफर किया   यहाँ पर बात  सिर्फ पैसा ट्रान्सफर की नहीं है , सबसे पहली बात की सुरेंदर  जी को उनके पैसे की वैल्यू  नहीं मिली , दुसरा बैंक ने चीटिंग करके इनके पैसे  को अपने काम के लिए इस्तेमाल किया

किसी भी बैंकिंग  ही नहीं  बल्कि  सिस्टम में इसको फ्रॉड  कहते है  चीटिंग कहते है , बार बार मेल  करने पर भी बैंक  इस पर चुप्पी साधे हुए  है , और जिसका कारण  है  बैंक की अपनी चीटिंग  और फ्रॉड की निति  







HDFC Bank customer beware as your money is not safe in the bank
You transfer  money once it is done twice , they cut money from your account for no reason