Apni Dukan

Monday, 9 May 2016

संघी आतंकवाद का एक और नमूना इनके .. इशारे पर एन डी टीवी कई नेटवर्क से गायब , दर्शक परेशान

जन उदय : ये बात तो पिछले   दिनों की सबको याद होगी की  वाराणसी  जहा से मोदी  जीता था  वहा से एन डी टीवी  को कई टीवी नेटवर्क से हटा दिया गया था कारण था एन डी टीवी  एक मात्र  ऐसा टीवी  न्यूज़ चैनल   रहा जो मोदी चालीसा  नहीं पढ़  रहा था

यानी दंगाई  सरकार और उसके समर्थक दलों के गुणगान नहीं कर रहा था , जिसका खामियाजा  एन डी टीवी को भुगतना पढ़  था और एन डी टीवी को एक तरह से बंद कर   दिया गया  

इसके बाद भी एन डी  टीवी ने  सच्चाई  का साथ नहीं छोड़ा   बल्कि जे एन यु षड्यंत्र  जिसमे मोदी  के साथ  देश के सभी न्यूज़ चैनल थे  जो बेगुनाह छात्रों  को आतंकी साबित करने में लगे थे उसी वक्त ही एक ऐसा चैनल  था जिसने दलित  छात्रो की मदद से  भाजपा  का षड्यंत्र  सबके  सामने लाने में मद्दद  की   ठीक उसी तरह हैदराबाद सेंट्रल  यूनिवर्सिटी में रोहित वेमुला की हत्या के खिलाफ षड्यन्त्र  को सबके सामने लाने में मदद की

अन्यथा  बाकी सभी चैनल   संघ के साथ   दलितों के खिलाफ षड्यंत्र  को अंजाम देने में लगे थे


अब दुबारा से  एन डी टीवी   संघ   आतंकवादियो   से बर्दास्त  नहीं हो  रहा है इसलिए यदा  कदा  सभी नेटवर्क यानी डिश  एयरटेल , den   आदि नेटवर्क से हटा दिया जाता है ताकि  सच्चाई  सबके सामने न आ सके