Apni Dukan

Wednesday, 18 April 2018

मीडिया और पार्टियो की मदद से लूट रहे है : चुनाव लड़ने के लिए भी निजी बैंक देते है लोन ,जानिये किसे और क्यों मिलता है ?


मीडिया और पार्टियो की मदद से लूट रहे है : चुनाव लड़ने के लिए भी निजी बैंक देते है लोन ,जानिये किसे और क्यों मिलता है ?

चुनाव में हजारो करोड़ का खर्च , कैसे आता है ये पैसा , पूंजीपतियो का चंदा ,पार्टी का चंदा , पूंजीपतियो में बड़ी बड़ी कम्पनी और निजी बैंक

ये निजी बैंक मीडिया को विज्ञापन देते है और नेताओं को लोन देते है जिसे बाद में राईट ऑफ कर दिया जाता है , उसके बदले में इन बैंक को मिलती है लूट की छूट ,गुंडागर्दी की छूट ,मनचाहा ब्याज दर और ग्राहकों के पैसे लूटने की छूट , ,फाइन , पेनल्टी , ट्रांसेक्सन चार्ज , ए टी एम् , चार्ज , चेकबुक चार्ज , स्टेटमेंट चार्ज , इत्यादि . 


इन्ही बैंक के इन्सुरेंस घोटाले , मेडिक्लेम घोटाले इतने बड़े है की भारत जैसे कई देशो के बीस साल के बजट भी इतने बड़े नहीं है . इन पर लगाम के नाम पर ओम्बुड्समैन , त्रुब्नल है जिनके जजों को भी ये बैंक खरीद के रखते है . यानी न्याय नहीं .. हाँ न्याय का फहम बनाए रखने के लिए दस से बीस प्रतिशत लोगो को थोडा बहुत न्याय मिल जाता है .

कमाल की बात ये है कि जनता का सबसे शक्तिशाली हथियार यानी सूचना का अधिकार इन बैंक पर लागू ही नहीं है ..

क्या हो जब नीरव मोदी की तरह ये बैंक या इनके लोग खुद ही षड्यंत्र रच बैंक का पैसा ले विदेश फरार हो जाए ?? यानी देश की अर्थ्वाव्य्स्था चरमरा सकती है . देश में हाहाकार मच सकता है लोग रातो रात दिवालिया हो सकते है , पागल हो जाएंगे , बिना इलाज के मर जाएंगे .. लेकिन नहीं क्योकि वर्तमान सरकार को लोगो से कोई सरोकार ही नहीं