क्या ऑल वर्ल्ड
गायत्री परिवार आरक्षण विरोधी
संगठन है?
गायत्री परिवार में अगर
सिर्फ सवर्ण हैं
तो मुझे कुछ
नहीं कहना. लेकिन
अगर इस संगठन
में SC, ST, OBC का कोई
है, तो उसे
संगठन के नेताओं
से पूछना चाहिए
कि वे आरक्षण
विरोधी अभियान क्यों चला
रहे हैं.
गायत्री परिवार के पेज
पर लगभग दस
लाख लाइक्स हैं.
मेरी फ्रैंड लिस्ट
के डेढ़ सौ
लोग वहां है.
इस पेज ने
सिविल सेवा की
टॉपर टीना डाबी
के प्रिलिम्स के
नंबर के आधार
पर एक आरक्षण
विरोधी टिप्पणी लगाई है.
जबकि हर कोई
जानता है कि
प्रिलिम्स सिर्फ क्वालिफाई करने
के लिए है.
मेरिट मेंस और
इंटरव्यू के आधार
पर तय होती
है.
और ये अंकित
श्रीवास्तव रो क्यों
रहे हैं. टीना
डाबी ने मेंस
में उन तमाम
लोगों को पीछे
छोड़ दिया, जो
अंकित से ज्यादा
नंबर लाकर सेलेक्ट
हुए थे... अंकित
को और मेहनत
करनी चाहिए.
गायत्री परिवार अगर हर
जाति के लोगों
का है, तो
यह पोस्ट हटानी
चाहिए और जांच
करनी चाहिए कि
उसका फेसबुक पेज
कौन चला रहा
है.
इस पोस्ट से गायत्री
परिवार की प्रतिष्ठा
खराब हुई है.