मोदीराज बन गया है जंगलराज भाजपा एम एल
ए ने पुलिस के सिपाही को पीट पीट
कर मार डाला
जन उदय : देश में जब से
भाजपा सरकार आई तब से भाजपा / संघी गुंडों
की गुंडागर्दी आसमान में पहुच गई है ,
किसी के भी घर में घुस कर गोमांस के नाम
पर उसकी हत्या कर देते है राह चलते आदमी
की तलाशी लेने लगते है
सबसे कमाल की बात यह है की
इस तरह की गुंडागर्दी करने वालो को मोदी
सरकार अव्वल दर्जे की सुरक्षा दे रही है ,
विश्विद्यालय में संघ के
छात्र विंग की गुंडा गर्दी , सडको पर मोहल्ले में इनकी गुंडागर्दी , हालत यह है की
आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है
मोदीराज जंगलराज बन गया है
अभी कल ही देहरादून
में भाजपा के कार्यकर्त्ता जिन्हें गुंडे
कहा जाए तो जयादा उपयुक्त होगा
उन्होंने हरीश रावत सरकार के खिलाफ देहरादून में पदर्शन किया ,
एहतियात के तोर पर पुलिस का इंतजाम किया गया , और कुछ घुड़सवार
पुलिस वालो को वहा पर भेजा गया
लेकिन आतंकी भाजपा एम् एल ए गणेश जोशी ने एक बहुत ही मजबूत रोड लेकर पुलिस वालो पर प्रहार करना शुरू कर दिया सोभाग्य
से पुलिस कर्मचारी इस आतंकी एम् एल
ए की हद में नहीं था तो इस गणेश
जोशी ने घोड़े पर ही बड़ी निर्ममता
से वार करना शुरू कर दिया और इसकी
टाँगे तोड़ दी और लहुलुहान कर दिया
बाद में स्थानीय पुलिस ने इस आतंकी गणेश जोशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया
लेकिन जिन धाराओं के तहत यह मामला दर्ज
किया क्या वह प्रयाप्त है ?? जी नहीं
बिलकुल नहीं क्योकि वो घोडा भी पुलिस का एक सिपाही था
गणेश जोशी ने उस घोड़े को नहीं मारा
बल्कि एक पुलिस के सिपाही को मारा
है उसने सिर्फ कानून हाथ में नहीं
लिया बल्कि कानून के रक्षक की
हत्या की है उसने कानून की हत्या की है
मुझे ही हैरानी
हो रही है
की ऐसे आतंकी लोगो को खुल्ला क्यों
छोड़ा जा रहा है