जन उदय : अगर कोई कहे की
अमरीका दुनिया का बहुत बड़ा
उदार देश है वह दुनिया में
मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर
रहता है , दुनिया में मजलूमों की साहयता के लिए सबसे पहले कदम आगे
बढाता है . दुनिया में मुसलमानों में जो
भ्रम है की अमरीका मुसलमानों का दुश्मन है ये सब गलत है . तो जनाब ये उपर लिखी
बाते ही गलत है . अमरीका दुनिया का वह देश है जो सिर्फ सपने फायदे के लिए किसी भी
हद तक उतर सकता है जिसका नज़ारा पूरी दुनिया जापान पर बम्ब गिराने से लेकर अरब देशो
में तेल पर कब्जा करने के लिए सद्दाम हुसैन की हत्या और इरान ,ईराक ,अफगानिस्तान और अन्य देशो में
आतंकवाद को फैला कर अपना उल्लू सीधा कर
रहा है
अब कोई कहे की आर एस एस एक
राष्ट्रवादी संघठन है , ये जो करते है देश के लिए करते है देश के लिए अपनी जान भी
दे देते है , ये भारत को एक ऐसा खुशहाल देश बनाना
चाहते है जिसे दुनिया देख कर जले , ये भारत में सभी आर्थिक और सामाजिक
असमानता और भेदभाव खत्म करना चाहते है ताकि सभी लोग समान रूप से रह सके शिक्षित हो सके , . की ब्राह्मण देश में एकता लाना
चाहते है , ये सबको सामान अधिकार देना
चाहते है , ये लोग समाज में फैला
अंधविश्वास खत्म करना चाहते है , सभी धर्मो के लोगो के साथ मिल जुल कर
प्यार से सोहार्द से रहना
चाहते है .. तो जनाब लिख लीजिये ये सब बाते भी एकदम गलत है , क्योकि सबसे पहले ब्राह्मण देशभक्त
नहीं बल्कि विदेशी हलवार और देश का सबसे
बड़ा गद्दार है , ये लोग यहाँ हमलावर की
तरह आये और आजतक इस देश से गद्दारी कर रहे है , इसके अलावा ये देश में फैली
अशिक्षा और सामाजिक बुराई को फैलाना चाहते है ताकि लोग अज्ञानता के चलते इनके
मानसिक गुलाम बने रहे . देश में समाज में फैली असमानता चाहे वो आर्थिक और या सामाजिक
हर बिमारी के जनक ,उसके रक्षक और पोषक
यही लोग है ये लोग कभी नहीं चाहते
देश कभी तरक्की करे इन्हे सिर्फ़ अपना
फायदा दिखाई देता है
दंगा , जातिय हिंसा , ये सबको बनाए रखना चाहते है , इनका तिहास
देस्खे तो हम ये ही पायंगे की ये लोग इस देश के सबसे बड़े गद्दार है और
देशद्रोही है