जन उदय : आप बड़े हैरान होंगे जब आपको पता चलेगा की आप जिस भगवान
को मानते आये है उसी भगवान् ने आपको डरपोक , कायर , और एक ऐसा विक्षिप्त बना दिया
है की आप निर्बल और कमजोरो पर अत्याचर
करना धर्म समझते है .
ज़रा एक बात गौर से और सोचे
क्या भगवान कभी जमीन पर आ कर या किसी को संदेश देकर फोन
करके ये कहेगा की तुम इस विशेष जाती के लोग हो और सब
पर अत्याचार करो मै तुम्हे ये हक देता हूँ ?? करेगा
कोई विशवास ??
क्या भगवान ये कहेगा की आप
इस तारिक को इस
दिन एक जानवर का कत्ल करो तो मै
प्रसन्न हो जाऊँगा ?? अगर
कोई कहता है हाँ
ऐसा भगवान कहता है
, तो मेरी नजर में जा कर पहले वो
अपने दिमाग का इलाज करवाए
इसके अलावा क्या कोई इस बात का विशवास करेगा की भगवान को सिर्फ एक
भाषा आती है वह है संस्कृत , इसका मतलब तो यह हुआ की दुनिया में कोई और भगवान
से बात ही नहीं कर सकता बात करेंगे तो सिर्फ ब्राह्मण .. क्यों ?? ऐसा नहीं लगता
की यह एक षड्यंत्र है ??
भारत में ब्राह्मणों ने
शिक्षा की देवी जिस पर ब्राह्मणों का कब्जा
है लक्ष्मी देवी
जिस पर ब्राह्मणों का कब्जा है
लेकिन कमाल की बात यह है की विदेशो में शिक्षा और धन का स्तर यहाँ के
लोगो से काफी बढ़ा है भारत के लोग
और भारत की शिक्षा दुनिया के स्तर
पर कही
नहीं रही हां
अगर भारत
का कही नाम रहा तो वो सिर्फ
बौध समाज
का वरना किसी का नहीं
वैसे भी धर्म किस
बात की गारंटी है ?? क्या मुझे कोई ऐसा धर्म बता सकता है जहा पर उस धर्म के सभी लोग
प्यार से रहते
हो मिलजुल कर रहते हो ,
गरीब न
हो , बीमार हो
मरते न हो सभी
लोग शिक्षित हो सभी लोग धनी
हो , इनके आपस में झगड़े न होते
हो कोर्ट कचहरी न होती हो . नहीं
साहेब बिलकुल नहीं
भारत का जातिवाद समाज ,
मुसलमानों में आतंकवाद ब्राह्मणों
में आतंकवाद बिलकुल नहीं
न तो धर्म और न ही भगवान् ये किसी
चीज की गारंटी नहीं है
हाँ अगर चूँकि आप सोचते है
की कही तो कोई
तो भगवान् या शक्ति
होगी जो दुनिया को चलाती
होगी , तो इस केस में भी आप धार्मिक
नहीं बल्कि अध्यात्मिक बनिए बल्कि कहे
तो मानवतावादी बनिए , गरीबो
पर कमजोरो पर जुल्म न ढाए उनकी मदद
करे , तो मै यह कह
सकता हूँ की निश्चित रूप से
आपको मन
की शान्ति मिलेगी और
यकीनन सफलता मिलेगी
वरना यह सब लोग करते ही होंगे
यानी व्रत रखना , पूजा पाठ करना ,
अनुष्ठान करना , जागरण करना , भगवान
के संकल्प करना भगवान
की किताबे पढना , लेकिन भगवान्
कभी नहीं
आया और न कभी आएगा हाँ
जिस वक्त आपने अपने अंदर हिम्मत जुटाई और एकाग्र
हो कर अपनी सारी शक्तिओ को एक साथ किया
, उसी दी आप विजयी हो
गए