Apni Dukan

Monday, 25 April 2016

घटिया क्वालिटी की शिकायत के बाद रामदेव के , तेल , घी और अन्य उत्पादों को जांच के लिए जब्त किया गया

 गुना, 23 अप्रैल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के गुना जिला प्रशासन ने बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रांड के कई उत्पादों के नमूने लेकर भोपाल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे हैं। एडीएम नियाज अहमद खान के निर्देश पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा ये कार्यवाही की गई है।

तीन दिन चली इस कार्यवाही के दौरान चार दुकानों से पतंजलि आयोडीन नमक, दलिया, गाय का घी, चावल सहित नौ प्रोडक्ट के नमूने लिए गए। 

ये नमूने भोपाल प्रयोगशाला में जांच के लिये भेज दिये गए हैं। हलांकि खान के अनुसार रूटीन प्रक्रिया के तहत ये कार्यवाही की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी लेकिन ऐसा है नहीं क्योकि आय दिन पतंजली और रामदेव के उत्पादों की शिकायत आरही थी और जिसकी खबरे अखबारों में छप रही थी

खान का कहना है हमे किसी का दबाव नहीं है हम  किसी का नाम और पद देखकर काम नहीं करता। इससे पहले भी देश की कई नामी-गिरामी कम्पनियों के खिलाफ सैंपलिंग और जुर्माने की कार्रवाई हो चुकी है। 

 लेकिन  यह परिणाम रामदेव के घटिया  उत्पादों  का  है , जिले में पतंजलि के एक साथ नौ उत्पादो की सैम्पलिंग अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही के रूप में देखी जा रही है। इससे पहले भी अपर कलेक्टर न्यायालय द्वारा कई बड़ी और नामी कंपनियों पर पौने दो करोड़ रूपये के जुर्माने की कार्रवाई की जा चुकी है।