Apni Dukan

Friday, 15 April 2016

अपने हर अपमान और जिल्लत का बदला लेगा दलित :बात सिर्फ आरक्षण या सामाजिक समानता की नहीं है

 जन उदय : युद्ध में जीत  प्राचीन समाज में एक व्यक्ति के हाथो में निरंकुश सत्ता देती थी अब ये बात उस राजा पर निर्भर करती थी की वो हारे हुए व्यक्ति को क्या सजा दे . सभी युद्ध में यही होता था की सत्ता बदल जाति थी लेकिन आम आदमी , मजदूर किसान वही रहते थे कोई आय जाए मजदूर सिर्फ  मजदूरी ही करते थे ,

लेकिन   ब्राह्मणों ने ऐसा नहीं किया पुष्यमित्र शुंग जो  अशोक के पोते के राज में उसका एक सेनापति था उसने धोखे से सारी सत्ता को हडप लिया और उसके बाद उसने बौध  लोगो की हत्या करना शुरू कर दिया , जहा जहा तक उसकी नजर गई  वहा वहा बौध विहार , तोड़ दिए गए उनकी हत्याए की गई  , उनकी औरतो के बलात्कार किये गए यहाँ तक की गर्भवती  बौध महिलाओं के पेट फाड़ कर बच्चे निकाल कर उनकी हत्याए की गई और इनकी सारी जमीन , खेत , घर खलिहान पर कब्जा कर लिया गया  . ब्राह्मण  इस पुष्यमित्र शुंग को  परशुराम कहते है  और अपना भगवान् मानते है
इसके बाद भी परशुराम का दिल नहीं भरा इन बौध लोगो को गुलाम बनाया गया  और इनको हर क्व्हीज से वंचित कर दिया गया  जिसमे शिक्षा , धन , सम्पति आदि रहा  और यह सिलसिला सदीओ तक रहा और धीरे धीरे खुद शुद्र लोग  ब्राह्मणों के इस षड्यंत्र कि इनका जन्म अपने से उपर  वाले वर्गों यानी जातिओ के सेवा के लिए हुआ है और इनका हक इस दुनिया की किसी भी चीज पर नहीं है “ को भगवान् का आदेश मानने लगे

सर  उठाने पर सर काटना , पढने पर जबान काटना , शीशा पिघला कर कान में डालना भगवान् के नाम पर किया गया , ब्राह्मणों का षड्यंत्र सदीओ तक इस लिए भी कामयाब रहा की आने वाले अंतराल  में जो शासक भारत विदेशो से आये  , ब्राह्मण उनके साथ मिल गए  और उनको उनकी सत्ता में पूरा योगदान दिया  और यह भी कहा गया की ये गुलामो की फौज  उनकी सेवा के लिए हमेशा हाजिर है , जिससे आने वाले विदेशी मुस्लिम शासको को कोई ऐतराज न था

भारत  में अंग्रेजो का आना और भारत को गुलाम बनाना  शायद कुछ दृष्टिकोण से ठीक न हो लेकिन आधुनिकता , और शुद्रो की गुलामी को दूर करने में एक बहुत बड़ा कदम था जब अंग्रेजो ने शुद्रो के लिए भी शिक्षा की वाव्य्स्था की तो बस  जैसे इन ब्राह्मणों के होश उड़ गए  शायद इसी लिए ये आज भी लार्ड मैकाले को गाली देते है .
इसके बाद ब्राह्मणों में  डर  इसलिए भी आ गया जब १ जनवरी १८१८ की भीमा कोरेगाव की लड़ाई में सिर्फ ५००  म्हारो ने २९०००  हजार की सेना को काट कर फेंक दिया था

पेरियार  फुले , और बाबा साहेब के आन्दोलन  अब ब्राह्मणों को डराने लगे थे  यही कारण रहा की गाँधी ने पहली राउंड टेबल कांफ्रेंस में अम्बेडकर के  होने का  विरोध किया  और  विरोध ही नहीं किया बल्कि अंग्रेजो से कहा की अम्बेडकर को न बुलाया जाए ,
खैर  बाबा साहेब के प्रयासों से कम्युनल अवार्ड  मिला और  शुद्रो को हिन्दू नाम  से अलग करके देखा गया , जिसका  गांधी ने फिर विरोध किया  इसके बाद गांधी –अम्बेडकर के बीच पूना पैक्ट  हुआ जिसमे आरक्षण की वाव्य्स्था को स्वीकार किया  गया
आरक्षण के बावजूद  और इस बात के साबित होने के बावजूद की दलित ब्राह्मणों से लाग दर्जे बेहतर है ब्राह्मणों की जातिगत  दुर्भावना  गई नहीं है ये इतने मुर्ख है की इनको लगता है की ये रात को दिन  कहंगे तो सबको वही कहना पड़ेगा
योग्यता के नाम पर किचन से लेकर उपग्रह ,रेडियो , टीवी  फोन , कंप्यूटर ,आदि  कुछ भी नहीं बना पाए है  ,आधुन्किता के नाम पर भारत में जो कुछ भी है वह सब विदेशो से है लेकिन न जाने क्यों ये आज भी सुधर नहीं पाते

आज भी जाति के नाम पर दलितों के कत्ल हत्या , बलात्कार  करते है और इनको ये लगता है की इनका कुछ नहीं होगा

लेकिन दलितों में जो आक्रोश है अब इससे ये बच  नहीं पायंगे , सभी दलित युवा ये मानते है की आरक्षण तो है ही इनका हक इनकी लड़ाई सामाजिक समानता के साथ साथ उस उत्पीडन और अपमान का बदला लेना है   

वैज्ञानिक रूप से साबित की ब्राह्मण विदेशी हमलावर  है  तो इस देश में यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है की ये लोग आतंक मचाते रहे ,

वैसे भी दलित बुद्धिजीवी  मानते है की आने वाले सालो में गृह युद्ध  भारत में निश्चित है और ब्राह्मणों का अंत भी


उपरोक्त लेख दलित युवाओं से लिए गए इंटरव्यू पर आधारित  है 

जाति के नाम पर , धर्म के नाम पर फिर देश के नाम पर बेचा , लेकिन खराब क्वालिटी के कारण फ्लॉप हो गए रामदेव के प्रोडक्ट , बंद भी हो सकता है पतंजलि

जन उदय : रामदेव  जो स्कूल नहीं गया  और घर से भाग कर  हरिद्वार  पहुच गया  इसके बाद  ये योग और आयुर्वेद का कैसे  विद्वान हो गया  ?  जो स्कूल , कोलेज गया नहीं  - फिर दुनिया के सामने योग गुरु – आयुर्वेदाचार्य बनके प्रकट हुआ   यह पूरी प्रक्रिया  भक्तो को छोड़ सबके मन में एक शंका जरूर जगाती है

खैर यहाँ हमें रामदेव को एक व्यापारी की तरह देखना है एक ऐसा व्यापारी जिसने बहुत कम सायं में एक अगलग ही तरीके से बहुत  जल्द ही शोहरत हांसिल कर ली और बाकायदा अपने सारे प्रोडक्ट जनता के बीच पहुचा दिए

रामदेव ने अपनी यात्रा योग शिविर से शुरू की और कुछ दवाईया सामने लाया जिसका विरोध यह कह कर खुद करवाया की इसमें मानव हड्डिया मिली हुई है  इस  विरोध का विरोध रामदेव ने यह कह कर किया कि उसके उत्पादों का विरोध पश्चिमी सभ्यता को मान्न्ने वाले लोग ही कर रहे है और यह भारत का प्राचीन ज्ञान है जिसे दबाया जा रहा है , रामदेव के इस काउंटर विरोध से काफी  संख्या में लोग जुड़ गए  जो सच में बड़े ही नादाँ और देशभक्त टाइप है

इसके बाद रामदेव ने योग शिविर के नाम पर देश विरोधी या सरकार विरोधी गतिविधिया चलानी शुरू कर दी जिसका परिणाम दिल्ली के रामलीला मैदान में सामने आया  इस घटना के बाद लोग रामदेव के और भी भक्त हो गए इसके बाद लोगो की सवेंदना का फायदा उठाते हुए रामदेव ने अपने सेवा केंद्र खोलने शुरू कर दिए और जम कर मुनाफ़ा कमाया

तीसरा फेस रामदेव का रहा जहा पर इसने दलित विरोधी और कांग्रेस विरोधी ब्यान जारी करना शुरू कर दिया  इससे रामदेव को भाजपा और संघियो की मदद तो मिली लेकिन एक बहुत बड़ी जनसख्या रामदेव से अलग हो गई  और यही कारण रहा की रामदेव को आज से ट्रेंड के विज्ञापनों का सहारा लेना शुरू कर  दिया है  हलांकि इस बीच रामदेव के उत्पादों को पोल खुलने शुरू हो गई यानी रामदेव के उत्पाद खराब और गन्दी क्वालिटी के नीलने शुरू हो गए , किसी में फुंग्स , किसी में छिपकली ,  आदि यह सब शुरू  हो गया है

इसके अलावा रामदेव के राजनीतिक झुकाव ने जनता का मन बदल दिया है  यही कारण है की अब रामदेव के सेवा केंद्र अब रामदेव के उत्पादों पर न तो निर्भर है और न हो उनको प्रोमोट कर रहे है यानी सेवा केंद्र वाले अब दुसरे आयुर्वेदिक प्रोडक्ट रख रहे ही  और रामदेव को साइड लाइन कर रहे है
इसी बीच रामदेव ने दुबारा देशभक्ति का नारा विज्ञापनों में देना शुरू कर दिया है लेकिन शायद रामदेव को यह नहीं मालूम  आजकल  लोगो को फ्री का भी मिले तो भी लोग अच्छा ही खाना पसंद करेंगे  दस बीस रूपये के लिए अपनी जान और स्वास्थ का खतरा मोल नहीं लेंगे , और इसका परिणाम रामदेव के उत्पाद बंद होने जा रहे है ,

वैसे भी देशभक्त रामदेव के कारखाने में लोगो को वक्त पर सेलरी नहीं मिल रही है , वर्कर्स यूनियन को दबाया जा रहा है  जो  ज्यादा देर तक नहीं चलेगा





देश के लिए खतरनाक है माइक वाले गुंडों का आतंक , जानिये कौन है ये लोग

 जन उदय : वैसे तो सब को याद  होगा नीरा राडिया , प्रभु चावला , वीर सांघवी , बरखा दत्त ,  जो देश से गद्दारी के इल्जाम में सामने आये थे , जी न्यूज़ का पत्रकार सुधीर चौधरी जिंदल से पैसे एंठने के चक्कर में जेल भी गया था , यही नहीं ऐसे हजारो केस आपको मिल जाएंगे जहा पर साफ़ साफ़ पता चल जता है की लोगो ने  किस तरह पत्रकारिता का धंधा बना लिया है , 

इसके बाद जे एन यु केस सामने आया जहा पर बी जे पी के लिए कुछ चैनल और अखबारों ने एक तरफ़ा ही प्रचार नहीं किया जे एन यु के छात्रो के खिलाफ बल्कि पुरे षड्यंत्र में शामिल भी थे , हैदराबाद यूनिवर्सिटी के  रोहित वेमुला की संस्थानिक हत्या ,डेल्टा मेघवाल की संस्थानिक हत्या पर झूट बोला गया और परदे डाले गए

हाल ही में दिल्ली सरकार ने ओड इवन चालू किया है जिसकी रिपोर्टिंग करने के लिए जगह जगह न्यूज़ चैनल ने अपनी गाडिया जहा तहा  खड़ी कर दी है इन गाडिओ की वजह से ट्रैफिक में काफी दिक्कते आ रही है , इसके अलावा ये गाडिया नो पार्किंग  जैसी जगहों में भी खड़ी है .


यही नहीं दिल्ली के कई ऐसे इवेंट होते है जहा पर न्यूज़ चैनल की गाडिया बेलगाम गुंडों की तह खड़ी कर दी जाती है  और इनको कोई भी कुछ भी कहने वाला नहीं है
आखिर मीडिया की ये गुंडा गर्दी कैसे चलती है ?? जाहिर है इनको नेता ,पुलिस शय देते है