सपा और भाजपा मिल कर कर रहे है दंगो की तय्यारी उत्तर प्रदेश में
जन उदय “ भाजपा का एक मन्त्र
रहा है चुनाव से पहले दंगो
और नफरत की बारिश कर वोटो को फसल
उगाओ , मुझे ऐसा लगता है की भाजपा
ने इस कार्य के लिए एक रिसर्च टीम भी बना राखी है जो रोज और हर ने अवसर पर नए तरीके बनाती है जो दंगे करा सके .
उत्तर प्रदेश में
हाल ही में कटरिया और संजीव नाम के दो गुर्गे फिर सक्रिय हो गए है
वो भड़काऊ भाषण , और दंगे कराने की कोशिश में है इन लोगो का मानना है की ये किसी भी कानून या सविंधान को नहीं
मानते , ये लोग होली के बाद
दूसरी होली खेलेंगे
यानी खून की होली .
अब सवाल यह है की ऊतर प्रदेश का मुख्मंत्री अखिलेश यादव इन पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर
रहा है ?? इनको उठा कर जेल में क्यों नहीं डाला
जाता क्या दंगे होने का इन्त्जात किया जा रहा है , इन लोगो को राष्ट्रिय सुरक्षा
के तहत जल्द जल्द जेल में
डाला जाना चाहिए
या अखिलेश खुद इनके साथ मिल
कर कोई चुनाव का तो खेल नहीं खेल रहे की तुम
मारो हम हम बचायंगे मुसलमानों को ??