Apni Dukan

Wednesday, 23 March 2016

लाशो की सडांध मार रही है मोदी सरकार : इसे साफ़ करो

लाशो की सडांध मार रही है मोदी सरकार : इसे साफ़ करो
जन उदय : इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की  मोदी सरकार के आते ही बहुत से लोगो में ये आशा बंध गई थी की अब कुछ नया होगा  बेरोजगारी कम होगी , महंगाई कम होगी , और सुशासन  कम होगा

आते के साथ ही मोदी ने  नई नई योजनाये  लागू की , लेकिन विश्लेष्ण से यही पता  चला की ये पिछली सरकार की ही योजनाये  थी , यानी नई बोतल में पुरानी शराब , मोदी ने दुनिया भर की सैर भी की  जिस मीडिया  संस्थाओं ने मोदी  के चमचो से पैसे खाए  हुए थे , उन्होंने  हर संभव प्रयास किया की मोदी को कुछ अलग करके दिखाया जाए
सबने ये भी कहा की आते के साथ ही कोई भी कुछ नहीं कर सकता इसलिए मोदी को थोडा  समय  दिया जाए ,

लेकिन धीरे धीरे जनता का सब्र टूटने लगा और फिर महंगाई कम करने की बेरोजगारी कम करने की मांग करने लगे

लेकिन महंगाई कम होने की बजाय और बढ़ने लगी  मोदी सरकार हर  समस्या को कम करने और खत्म करने में नाकाम रही , दिल्ली की हार ने भाजपा और संघ को थोडा सा चेताया   लेकिन मोदी और भाजपा अपना संघ पापा के साथ जीत के नशे में चूर  रहे  सो परिणाम इनके सामने रहा
समस्या को दूर तो नहीं किया हाँ  दंगे करवाए गए जैसा की इनकी पुरानी आदत है , गोमांस के नाम पर हत्याए हुई , रोहति वेमुला की संस्थानिक  हत्या हुई  बावजूद इसके की पूरी दुनिया में भारत की बदनामी हुई है  मोदी सरकार अब तक रोहित वेमुला को न्याय नहीं देना चाहती बल्कि उल्टा  हैदराबाद  में छात्रो पर दुबारा लाठी चार्ज  हुआ है कई छात्र घायल हुए है , इसके बाद रोहित की मौत के मामले को दबाने के लिए जे एन यु का षड्यंत्र रचा गया   ये  षड्यंत्र ऐसा है की ऐसा पूरी दुनिया में कही नहीं हुई जबकि सरकार ने अपनी पूरी ताकत एक यूनिवर्सिटी को बंद करने , उसे बदनाम करने  और बर्बाद करने  में लगा दी है


इसके बाद अम्बेडकर के नाम पर मोदी मगरमछ के आंसू बहाते नजर आये  जिसमे मोदी ने कहा की आरक्षण को खरोच तक नहीं आएगी  लेकिन लेकिन संसद में आरक्षण के बिल को खुद ही रोका हुआ है  जिसमे नौकरी में प्रमोशन की बात है

और अब दुबारा से हैदराबाद में लाठी चार्ज करवाया जा रहा है , जे एन यु कन्हीय्या के  हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी पहुचते ही यूनिवर्सिटी को बंद करवा दिया गया

ये बात समझ से एकदम परे है की  पुरे देश दुनिया के विरोध के बावजूद संघ , मनुसिमृति इरानी आखिर क्यों दोषी छात्रो और वाईस  चांसलर को बचाना  चाहते है
बिहार यु पी हर जगह दलित बस्तिओ में आग लगाईं जा रही है ताकि दलितों को डराया  धमकाया  जा सके

ये सब वारदाते  मोदी सरकार की गन्दी नीतिओ और मानसिकता के कारण हो रही है  और अब इसमें से सड़ांध आ रही है  इसका एक ही निर्मूलन  है वह है संघ भाजपा मोदी सरकार का देश से सफाया