हैदराबाद सेंट्रल
यूनिवर्सिटी में असवेंधानिक इमरजेंसी लगी
जन उदय
न्याय के लिए आवाज क्या उठाई संघ
सरकार ने हर तरफ बर्बादी का मंजर बना दिया है
हैदराबाद सेंट्रल
यूनिवर्सिटी में 24 घंटे से बिजली
बंद. पानी बंद, खाना बंद,
ATM बंद. इंटरनेट बंद. बड़ी
संख्या में गिरफ्तारी, लाठीचार्ज.
छात्रों को झुकने के लिए मजबूर करने के वास्ते वह सब किया जा रहा है, जो युद्धरत सेनाएं भी नहीं करतीं.
यह भी ज्ञात हुआ
है की पुलिस ने ३६ छात्रो को गैर कानूनी तरीके
से नजरबंद आर दिया है जिसका जवाब
जब जन उदय के सम्पादक ने हैदराबाद के
पुलिस कमिश्नर से जानना चाहा तो जवाब नहीं दिया गया
ये बात गोर तलब
है की रोहित वेमुला की संस्थानिक हत्या जो संघ सरकार ने प्रशासन के जरिये करवाई ,
इसने इस मामले को दबाने के लिए सिम्रिति इरानी
ने संसद में दुनिया भर के झूट बोले वो भी एकदम फ़िल्मी स्टाइल में इसे बाद जे एन यु
में एक विवाद कराया गया जहा पर देशद्रोह
के नारे लगे , ,अनेक छात्रो को
जेल में दाल दिया गया , लेकिन बाद में
हकीकत सामने आ गई की देशद्रोह के नारे खुद संघी छात्रो ने लगाए थे
हम यह सब,
वोट देते समय याद रखेंगे.
आखिरी बार,
बीजेपी सरकार!
लोकतंत्र की
चक्की है. समय लगता है पर पिसाई बहुत महीन होती है.
समझ रहे हो
संघियों.
दूसरी तस्वीर में
हैदराबाद में दमन के खिलाफ आज दिल्ली में मनुस्मृति ईरानी के दफ्तर पर प्रदर्शन.