ताजा खबर पेशवाई
के शहर पुणे से, जो भीमा कोरेगांव
की भी जमीन है .
पुणे के फर्गुशन
कॉलेज के प्रिंसिपल ने वहां के आंबेडकरवादी और वामपंथी छात्रों पर देशद्रोही होने
का आरोप लगाते हुए मंगलवार को पुलिस में केस दर्ज किया. इन छात्रों ने बिना परमिशन
हो रहे ABVP के एक कार्यक्रम
का विरोध किया था.
आज वह केस वापस
ले लिया गया.
अगर वह मुकदमा
दर्ज हो गया होता, तो पहली बार बाबा
साहेब के एक वंशज यानी उनके ग्रैंडसन सुजात आंबेडकर पर ऐसा केस चलता. वह भी तब
जबकि ABVP ने बयान दिया था कि
कार्यक्रम परमिशन के बिना किया गया था और विरोध करने वालों ने कोई आपत्तिजनक नारा
नहीं लगाया था.
महाराष्ट्र सरकार
ने अब प्रिंसिपल से जवाब मांगा है. प्रिंसिपल परदेसी जी का कहना है कि
"टाइपिंग में गलती" हो गई थी.
कई संगठनों ने इस
घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया है.
दिलीप मंडल की
फेसबुक वाल से