SC, ST, OBC के दुश्मन मुसलमान नहीं हैं? आपका
हक कोई और मार रहा है
केंद्र सरकार से RTI एक्ट, 2005
के तहत प्राप्त इस सूचना को गौर से देखें. नंबर है UGG/4-6. 2011 का
आंकड़ा है. बीजेपी सरकार ने गारंटी कर दी है कि यह हालात न बदले.
प्रोफेसर पद पर 40 केंद्रीय विश्वविद्यालयों
में सब मिलाकर SC, ST, OBC के 40 प्रोफेसर हैं. कांग्रेस के जमाने
से यह चला आ रहा है. बीजेपी सरकार ने तो अब बाकायदा लिखकर दे दिया कि आरक्षण नहीं
देंगे.
देश की 85% आबादी के हिस्से में 1.5% पद.
बाकी 98.5% पद किसने हड़प लिए?
अपने शहर की यूनिवर्सिटीज में जाकर चेक कर
लीजिए.
नई RTI लगा लीजिए.
दिलीप मंडल की फेसबुक वाल से