जन उदय : जातीय दंगे , मान सम्मान की
लड़ाई , साम्प्रदयिक दंगे कभी आपने इनके पीछे एक बहुत बड़ी मानसिकता के बारे
में सोचा है ?? इन सबका क्या मनोविज्ञान हो सकता है कभी ये
सोचा है ??
शायद नहीं कोई सोच भी नहीं सकता क्योकि ये
हमारी मानसिकता में हमारी सोच को शेप करने के लिए बहुत पीछे से काम करता है
अगर हम मानव उद्विकास से लेकर सोचना शुरू करे
तो इंसान का विकास अलग अलग जगह पर अलग तरीके और गति से हो रहा था ये लोग धीरे धीरे
विकास कर रहे थे सभ्य हो रहे थे ,
खान पान ,रहना ,जमीन
और सत्ता की लड़ाई भी शुरू हुई , इसके साथ एक सोच सबसे बड़ी थी की मेरे
बाद कौन और क्या मै कमजोर हूँ ?? बस इसी बात ने धीरे धीरे थोडा सभ्य
रूप् लिया और पुरुष सत्ता इसी तरह आगे आगे बढती रही मर्द ने अपने वर्चस्व को कायम
करना और उसके लिए लड़ना शुरू कर दिया
मर्द की सत्ता , उसकी आने वाली
पीडी , उसका गौरव आन बान शान बस यही है की मेरा लिंग मजबूत है मेरा लिंग बड़ा
है बाकी सबसे यही है पित्र्सत्ता की लड़ाई
इसके विपरीत , महिला कला ,
उन्मुक्त
, दर्शन , में विलिप्त थी जो सबसे बड़ा खतरा थी क्योकि
रक्त शुद्धता की लड़ाई इसी के माध्यम से होनी थी इसी लिए महिला पर मानसिक और उसके
शरीर पर कब्जा बड़ा जरूरी था , जो हुआ भी और महिला कई रक्त धारा पैदा
कर सकती थी उसी को गुलाम बना लिया