हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में रोहित वेमुला की हत्या के से शुरू हुआ भगवा आतंक देश में दिनों दिन
बढ़ता जा रहा है ऐसा लग रहा है देश में
कानून नाम की कोई चीज नहीं रही गई है अपने
आपको देशभक्त कहने वाले देश की इज्जत को दुनिया में तार तार कर रहे है ,
गौर तलब है है की रोहित
वेमुला की संस्थानिक हत्या में सीधे सीधे संघ का बगल बच्चा ए बी वी पी को आगे
बढाने के लिए संघ सरकार पूरी मदद कर रही थी
यहाँ तक यूनिवर्सिटी में सारे प्रोफेस्सर इस बात से डरे हुए थे की कही
सरकार उनके उपर कोई कार्यवाही न करे , सिम्रिति इरानी ने देश को गुमराह किया
इसके बाद संघियो का रुख देश
के जाने माने विश्वविध्यालय की तरफ किया गया जहा पर एक भयंकर
साजिस रची गई ए बे वी पी द्वारा कुछ नकाब
पोश छात्र बुलाये गए और देश विरोधी नारे
लगवाये गए फिर दो विडियो को मिला कर सिम्रिति इरानी की सलाहकार ने एक विडियो बनाया
गया जिसको मीडिया में यह कह कर बाँट दिया गया और कहा गया की ये देशविरोधी नारे कन्हैया और उसके साथी लगा रहे थे , कमाल की बात
है की ए बी वी पी के बुलावे पर जी न्यूज़ और ए एन आई दोनों आये और देश विरोधी नारे लगे तो फिर उनके पास वो
ओरिजिनल विडियो क्यों नहीं है ,
क्यों वो ए बे वी पी के द्वारा दिए गए विडियो
चलाते रहे इसके अलावा विडियो की जांच से
यह भी पता चला की की असल में ए बी वी पी के छात्र ही देश विरोधी नारे लगा रहे थे
इस घटना को मीडिया ने एक
राष्ट्र संकट के रूप में पेश किया और
कनाहिय्या को कोर्ट से लेकर पुलिस ने
थाने तक में पीटा
इस पूरी कार्यवाही के पीछे संघियो की मंशा थी की
कनाहिया और उसके साथिओ का मनोबल तोड़ दिया
जाय हिम्मत तोड़ दी जाए
, लेकिन जिस तरह जे एन यु के
टीचर , स्टाफ और पुरे देश से सपोर्ट मिला
उसे देख कर संघी घबरा गए , इसके
बाद कोर्ट ने भी कन्हिया को जमानत दे दी है
लेकिन जैसे ही कन्हिया जेल से वापिस आया और उसने सभी छात्रो के सामने
भाषण दिया कन्हिया के भाषण में मोदी को , सिम्रिति इरानी
को सुब्रम्नाय्म स्वामी को ललकारा
गया और उनके द्वारा रचित हर झूट का पर्दाफाश किया इस भाषण को पूरी दुनिया में लाइक किया गया
और मोदी , इरानी , संघी सारे बौने नजर आने लगे .. ये इतिहास में
पहली बार ऐसा हुआ है की जब एक मामूली से
छात्र ने प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री को टुच्चा साबित कर
दिया .इसके बाद से ही कन्हिया को
संघी से धमकी मिलने लगी है , कोई कन्हिया
की जीब पर पांच लाख का इनाम
रख रहा है तो कोई उसकी हत्या की कीमत ११ लाख
लगा रहा है .
हालांकि पुलिस ने कन्हिया
को सुरक्षा देने का वादा किया है लेकिन सवाल है
जो लोग इस तरह की सुपारी दे रहे है उन लोगो के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं हो
रही है , मतलब साफ़ है की संघियो की सरकार है और संघियो की ही कानून वाव्य्स्था चलेगी
यानी जब तक ये रहेंगे तब तक
आतंक रहेगा लोकतंत्र
की हत्या बार बार होगी