Apni Dukan

Monday 21 March 2016

जनता के एकाउंट् से खरबों रूपये की चोरी करते है एच डी ऍफ़ सी और आई सी आई सी आई बैंक, मंत्रिओं के पास पहुचता है हिस्सा , इसलिए नहीं होती कार्यवाही

नई  दिल्ली  :  आप बैंक मे  अपना खाता  खुलवाते है  और वहा अपने खून पसीने की गाडी कमाई रखते हैं आप ये काम इसलिए करते है ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे , और जब आप चाहे इसका इस्तेमाल कर सके, बैंकिंग सेक्टर में प्राइवेट बांको का आगमन सिर्फ इसलिए हुआ क्योकि  सरकारी बैंक पर्याप्त  मात्रा में नहीं थे  इसके अलावा सरकारी बैंक  में मिलने वाली सुविधाए  और योजनाये न तो सही  थी  और न ही आकर्षक , सरकारी कर्मचारी  कामचोर  के सबसे बड़े निशाँ बन गए थे ,


लेकिन  शुरू शुरू में प्राइवेट  बैंक न सिर्फ अच्छी  सुविधाए  दी बल्कि  बोलचाल , सुविधा  और हर चीज का आकर्षक बना कर रखा जिसने सभी लोगो को आकर्षित  किया
लेकिन क्या ये कोई बता सकता है की इतनी सारी सुविध्याए  क्या बैंक आपको अपनी जेब से पैसा खर्च करके देता है ?? नहीं जी  नहीं ये सारा का सारा पैसा प्राइवेट बैंक आपके खाते से चोरी करके देते है और आपके  अकाउंट से ये लोग कब पैसा निकाल लेते है आपको  पता ही नहीं चलता , कभी  बीस पैसे , कभी दो रूपये , कभी पांच रूपये  कभी कोई टैक्स के नाम पर , कभी हजारो रूपये इस बात पर की आपने औसत रकम अपने अकाउंट में नहीं रखी


इस तरह की घटनाए हर अकाउंट के साथ होती  है लेकिन जिन्दगी इतनी व्यस्त है की आपको अहसास ही नहीं हो पाता  आपको शायद यकीन नहीं होगा एक प्राइवेट बैंक दिन में औसत रूप से एक करोड़ से जयादा  का चुना अपने ग्राहकों को लगा देते है , एक करोड़ यानी महीने में तीस करोड़  और साल में तीन  सौ  साठ  करोड़ वो भी बिना कुछ करे धरे .. 


इस बारे में कुछ जागरूक  ग्राहकों से से बातचीत हुई तो उन्होंने अपना अनुभव बताया की अकाउंट में उपर नीचे  होता  रहता है  और उन्हें इस वजह से साल में लगभग  दो हजार का चुना एह डी ऍफ़ सी  बैंक लगा देता है ..



अकाउंट सर धन चोरी में एच डी ऍफ़ सी  बैंक और आई सी आई सी आई बैंक सबसे उपर है , कई ग्राहकों  ने कई बार आर बी आई , वित् मंत्री  और सभी सम्बन्धित विभाग का आगाह किया लेकिन इन बैंक  मालिको  के चेयरमैन  आदि  के राजनेतिक रसूक  कुछ नहीं होने देते