जन उदय : जब से
योगी ने उत्तर प्रदेश में ई वी एम् घोटाला
करके सरकार बनाई है तब से उत्तर प्रदेश की कानून वाव्य्स्था बाद से बदतर
होती जा रही है हर तरफ
गुंडों का खौफ और आतंक पसरा है ऐसा लगता है उत्तर प्रदेश में कोई कानून नाम की चीज है ही
नहीं बल्कि गुंडा और जंगल राज फ़ैल
गया है
योगी के सरकार संभालने के साथ तीन बीस पी
कार्यकर्ताओं को की गोली मार कर
हत्या कर
दी गई
बीस दिन के अंदर
ही पन्द्रह जगह पर
बीस पुलिस वालो पर हमले हुए जिसमे तीन पुलिस कर्मी
मारे गए मारे गए लोगो में एक एस
एच हो
शामिल है प्रदेश में
ह्त्या बलात्कार लूट की वारदातों
के आंकड़े ही
नहीं जुटा पा रही है पुलिस और
प्रशासन क्योकि इनकी संख्या लागतार तेजी हो रही है , एक अंदाज के अनुसार प्रदेश में ७५
बलात्कार रोज हो रहे है और ३००
से जयादा छोटी बड़ी लूट की
घटनाए हो रही है और लगभग
१५३ क़त्ल रोज हो रहे है जिसके कारण अलग अलग गई
पुरे देश को
दहलाने वाली घटनाओं में जौनपुर के गब्बर सिंह
यादव की हत्या है जिसमे पुलिस ने
योगी सरकार के इशारे पर हत्यारों को न तो
गिरफ्तार किया बल्कि पुलिस
रिपोर्ट भी नहीं लिखी जब गब्बर
सिंह यादव के परिवार वाले सडक पर
लाश ले कर बैठ गए तब २६ घंटे बाद
पुलिस आई रिपोर्ट
लिखने में तीन दिन लग गए
इसके बाद ऐसी घटना हुई जिसने देश ही नहीं पुरे विश्व को हिला कर रख दिया है और इसकी चर्चा यूनाइटेड नेशन में हो रही है
की भारत पर कैसे कार्यवाही की जाए इस पर विचार किया जा रहा है वह सहारनपुर की घटना जहा पर ठाकुरों ने चमारो
के पुरे गाव को जला कर राख कर दिया
पुलिस और प्रशासन ने ठाकुर आतंकियो
का न सिर्फ साथ दिया बल्कि जब ये
चमार लोग ठाकुरों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने गए तो इन पर लाठी चार्ज किया और इन्ही पीड़ित लोगो
को जेल में ठूंस दिया और और इन
पर राष्ट्रिय सुरक्षा
जैसी धाराए लगा दी
इसके बाद इसी तरह की घटना मेरठ
में हुई जहा पर चमार लोगो को
ठाकुरों की गोलिओ का शिकार होना पढ़ा और इसमें भी पुलिस ने कोई
कार्यवाही नहीं की
तीसरी सबसे बड़ी
घटना मथुरा में हुई जहा पर एक शोरूम
में जा कर गुंडों ने दो
व्यापारी भाइओ की गोली मार कर हत्या कर दी और
करोडो को लूट की , यह घटन
मीडिया में सिर्फ इसलिए आ रही है
क्योकि ये लोग बनिया समाज की घटना है
फतेहपुर :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमाफियाओं पर नकेल कसने की बात करते हैं लेकिन उनके
अधिकारी ही उनके दावों को पलीता लगाने में जुटे हैं. धरातल पर सब दावे हवा हवाई
साबित हो रहे हैं. हकीकत फतेहपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के बक्शपुर में
देखने को मिली है. जहां दलित महिला के घर पर कुछ दबंगों ने कब्जा जमा लिया. पीड़ित
परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़िता अब
एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित ने बताया
कि वो मकान बनवाकर प्राइवेट जॉब के कारण दिल्ली चले गए थे तभी गांव के दबंगों ने
मेरे मकान पर कब्जा कर लिया जिसकी शिकायत हमने थाने से लेकर एसपी साहब तक की लेकिन
अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अगर न्याय नहीं मिलेगा तो छोटे से बच्चे को अनाथ
आश्रम में छोड़कर मर जाएंगे.
वहीं इस मामले
में डिप्टी एसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक महिला एसपी साहब के पास फरियाद
लेकर गयी थी. जिसने अपने मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच कर
उचित कार्रवाई की जायेगी.
अगर कुल मिला कर
देखे तो प्रदेश में कानून वाव्य्स्था इतनी
लचर हो गई है की कुछ कहा नहीं जा सकता की
कब क्या हो जाए प्रदेश का हर नागरिक
खोफ में है लेकिन योगी मीडिया
की मदद से ऐसे दिखाने की कोशिस कर रहे है की जैसे कुछ हुआ ही नहीं है
deteriorating condition of law & order