जन उदय : सत्ता
में आने से पहले सिम्रिति इरानी रोज मनमोहन को चुडिया भेंट करती थी और बड़ी बहादुरी
दिखाती थी लेकिन जब से मोदी सरकार आई है ऐसा लगता है की पाकिस्तान को भारतीय सैनिक
मारने का लाइसेंस मिल गया है , और मोदी सरकार
किसी पालतू कुत्ते की तरह बैठी रहती है . मनमोहन कम से कम गुर्राता रहता था और
पाकिस्तान को द्बाबे रखता था , लेकिन अब तो तीन
सालो में अब तक एक हजार के करीब सैनिक मारे जा चुके है , इस बात से नाराज हो कर एक पूर्व सैनिक की पत्नी ने जो क्या
आप उसे जान कर हैरान रह जाएंगे
हरियाणा के
फ़तेहाबाद से एक पूर्व सैनिक की पत्नि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा
है और उसके साथ 56 इंच की चोली भी।
इस पत्र में पूर्व सैनिक की पत्नि ने प्रधानमंत्री से सैनिकों को बदला लेने की छूट
देने की बात लिखी है
और पत्र के साथ 56 इंच की चोली भेजी है।
बताया जा रहा है
यह महिला फ़तेहाबाद के एक पूर्व सैनिक धर्मवीर काजला की पत्नी है और उसका नाम सुमन
है।
कश्मीर और सीमा
पर सैनिको के साथ हो रहे दुर्व्यहार पर सुमन ने नाराजगी जताते हुये लिखा है कि
प्रधानमंत्री बनने से पहले आप कहते थे कि एक के बदले 10 सर लाउंगा।
अब सैनिकों को आतंकवादियों
द्वारा अपमानित किया जा रहा है और उन पर पत्थर बरस रहे हैं।
former-army-men-wife-give-56-inch-bra-to-pm-