जन उदय : वैसे तो सब को याद
होगा नीरा राडिया , प्रभु चावला , वीर
सांघवी , बरखा दत्त , जो देश से गद्दारी
के इल्जाम में सामने आये थे , जी न्यूज़ का पत्रकार सुधीर चौधरी जिंदल से पैसे
एंठने के चक्कर में जेल भी गया था , यही नहीं ऐसे हजारो केस आपको मिल जाएंगे जहा
पर साफ़ साफ़ पता चल जता है की लोगो ने किस
तरह पत्रकारिता का धंधा बना लिया है ,
इसके बाद जे एन यु केस सामने आया जहा पर बी
जे पी के लिए कुछ चैनल और अखबारों ने एक तरफ़ा ही प्रचार नहीं किया जे एन यु के
छात्रो के खिलाफ बल्कि पुरे षड्यंत्र में शामिल भी थे , हैदराबाद यूनिवर्सिटी के रोहित वेमुला की संस्थानिक हत्या ,डेल्टा
मेघवाल की संस्थानिक हत्या पर झूट बोला गया और परदे डाले गए
हाल ही में दिल्ली सरकार ने
ओड इवन चालू किया है जिसकी रिपोर्टिंग करने के लिए जगह जगह न्यूज़ चैनल ने अपनी
गाडिया जहा तहा खड़ी कर दी है इन गाडिओ की
वजह से ट्रैफिक में काफी दिक्कते आ रही है , इसके अलावा ये गाडिया नो
पार्किंग जैसी जगहों में भी खड़ी है .
यही नहीं दिल्ली के कई ऐसे
इवेंट होते है जहा पर न्यूज़ चैनल की गाडिया बेलगाम गुंडों की तह खड़ी कर दी जाती
है और इनको कोई भी कुछ भी कहने वाला नहीं
है
आखिर मीडिया की ये गुंडा
गर्दी कैसे चलती है ?? जाहिर है इनको नेता ,पुलिस शय देते है