Apni Dukan

Friday, 8 April 2016

सर्वधर्म भाईचारा सभा को धर्म परिवर्तन कार्यकर्म बता भाजपा/ संघ आतंकवादियो ने की लोगो से मारपीट

सर्वधर्म भाईचारा  सभा को धर्म परिवर्तन कार्यकर्म बता भाजपा/ संघ  आतंकवादियो ने की लोगो से मारपीट

बरनाला : इसाई और अन्य धर्मो के लोगो के द्वारा जब अनाज मंडी   बरनाला में एक सर्व धर्म भाईचारा सभा का आयोजन किया गया  तो वहा पर संघ और भाजपा के आतंकवादी  दस्ते आ गए जो इस सभा को धर्म परिवर्तन सभा बता रहे थे इसके बाद इन संघियो  ने लोगो के साथ खूब मारपीट  की

बजरंग दल  जो की संघ  का ही एक घटक दल है के प्रधान नील मनी समाधिया और विश्व हिन्दू परिषद के राज कुमार ने कहा कि ईसाई संगठनों द्वारा प्रशासन की बिना मंजूरी कार्यक्रम रखकर हिन्दुओं को लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये बात गौर तलब है की आजकल संघियो के विभिन्न घटक दल धर्म परिवर्तन के नाम पर दलितों में  दहशत फैलाने का काम कर रहे है  दलितों के साथ मार पीठ दंगा  , उनकी बस्तिओ को आग लगाना  आम बात हो गई है  इसके अलावा  ये ऐसे हर कार्यक्रम को  


हिन्दू विरोधी बता देते है जो इनकी सरकार के खिलाफ जाता है  जैसे बरनाला की अनाज मंडी में मालवा के मसीही भाईचारे की ओर से चेतना रैली का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने कहा कि धार्मिक भेदभाव भाईचारे के सामाजिक व अार्थिक विकास में भारी रुकावट पैदा कर रहा है।

इस मौके पर क्रिश्चियन नैशनल फ्रंट के राष्ट्रीय प्रधान लारैंस चौधरी ने कहा कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी मसीही भाईचारा प्राथमिक सहूलियतों से वंचित है इसलिए अपने हकों की प्राप्ति के लिए अब गुरदासपुर व  होशियारपुर में चेतना रैलियां की जाएंगी।