Apni Dukan

Friday, 8 April 2016

भगवान् शिव ने नहीं की इच्छा पूरी लडकियो ने खुद को मारी गोली : जब तक ब्राह्मणवाद है तब तक समाज में सिर्फ बुराइया ही रहेंगी


जन उदय :  फरीदाबाद के पास दो बहनों ने  भगवान् शिव की दिल से पूजा आराधना की सारे व्रत रखे लेकिन भगवान् शिव उने मन मुताबिक़ नौकरी नहीं मिली सो  लडकियो ने  भगवान् शिव से नाराज हो कर अपने आपको गोली मार ली

यह कोई अकेली घटना नहीं है इससे पहले राजस्थान के गंगापुर सिटी में एक फोटोग्राफर ने अपने पुरे  परिवार के साथ  जहर पी लिया यह कह कर वो शिव जी से मिलना चाहते है उन्होंने भगवान् शिव को प्रसन्न करने की काफी कोशिस की लेकिन भगवान् शिव उनसे मिलने नहीं आये , सो वो खुद भगवान् शिव से मिलने जा रहे है , इसमें कमाल की बात यह थी की इस  परिवार ने  जहर पीने से लेकर अपने सारे विचारों की विडियो रिकॉर्डिंग की

इस तरह की मानसिक  विकृति   सिर्फ शहरो तक सिमित नहीं है  गाव देहातो में  किसी को डायन  बता कर किसी को भूत बता कर उनकी हत्या  की खबरे  आय दिन आती  रहती है

सवाल इस बात का है
 की इस वैज्ञानिक युग में भी हम और हमारी सोच आगे क्यों नहीं बढ़ पाती ??

सवाल है तो इसका जवाब है की हमारे देश में इस तरह के अंधविश्वास और मानसिक अपंगता को बनाए रखने में ब्राह्मणों का पुरोहितो  का फायदा है , आप सुबह से लेकर शाम तक  लगभग हर समाचार  चैनल पर आपको ज्योतिष  

और गुरु जी बैठे  मिल जाएंगे  , जो लोगो को अमीर बनने के उपाय सुजाते  रहते है  , हमारे देश में कानून है  लेकिन इसका पालन नहीं किया जाता हमारे देश का सविंधान यह कहता है की देश में तार्किक  विचारधारा  फैलाने के लिए  राज्य काम करेगा लेकिन  नहीं  कुछ नहीं होता  बल्कि   देश को और तरह अताढ़ की अंधविश्वास में धकेला  जा रहा है कभी गणेश की मूर्ति को दूध   पिला कर कभी कुछ  , और  ये लोग जब तक रहेंगे तब तक यही सब होता रहेगा