जन उदय : वैसे तो
देश में भगवा आतंक बढ़ता ही जा रहा है जहा देखो मुसलमानों को कभी गोमांस के नाम
पर कभी भारत माता के नाम पर इनकी हत्याए
की जा रही है , सबसे बढ़ी कमाल की
बात यह है की इन संघठनो को कोई कुछ कहने सुनने वाला नहीं है
और सबसे बढ़ी कमाल
की यह है की ऐसे आतंकवादी संघटनो को
मीडिया विशेष कर संघ संचालित मीडिया हीरो बना कर पेश कर रहा है , ये संघठन पूर्ण रूप
से जातिवादी और धार्मिक उन्माद और
पूर्वाग्रह से भरे है लेकिन इनके उपर कोई
कार्यवाही नहीं हो रही है
इसी कर्म में
उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष
कन्हैया कुमार को 31 मार्च तक दिल्ली न छोड़ने पर शूटआउट करने की धमकी दे डाली।
जानी ने कहा कि
शायद देश के लोगों या कन्हैया कुमार और उमर खालिद को 31 मार्च तक के अटलीमेटम की
बात मजाक लगती होगी, लेकिन यह हकीकत
है।
उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल से नवरात्रों की पूजा प्रारंभ हो रही है नवरात्रो
में उनके शार्प शूटर कन्हैया नामक महिषासुर
का अंत कर देंगे। जानी ने यह भी कहा कि कन्हैया के वध किये जाने के बाद ही
वे दुर्गा अष्टमी की पूजा करेंगे।
अब देखना यह है की
पुलिस इस आतंकवादी संगठन पर कार्यवाही करती है या किसी वारदात होने का
इन्तजार करती है