जन उदय : वैसे तो मीडिया रिपोर्टिंग से पता चल
रहा है की मोदी और भाजपा के डर से सभी न्यूज़ चैनल अखबार नोट बंदी के बाद देश में
हुए हालातो पर सच नहीं दिखा रहे है बल्कि जान बूझ कर ऐसी तस्वीर पेश कर रहे है
मानो देश में सभी लोग मोदी के नोट बंदी के फैसले से खुश है और सब लोग उत्सव मना
रहे है
कोई भी चैनल एक या दो चैनल को छोड़ यह नहीं दिखा
रहा है की कितने लोग मर रहे है ,आम लोगो को कितनी परेशानी हो रही है ,
रोटी
नहीं मिल रही है , दवाई नहीं मिल रही है इलाज नहीं हो पा रहा है
बल्कि बिकायु मीडिया इन सब परेशानियो को देशभक्ति से जोड़ कर दिखा रहा है यानी कोरा
झूट
भाजपा के लोग समाज के उस हर वर्ग पर प्रभाव डाल
रहे है जो लोग समाज में कुछ मकाम रखते है जैसे व्यापारी संस्थाओं को धमकाया जा रहा
है की वो लोग यापार मंडल की तरफ से मोदी के फैसले का स्वागत वाले पोस्टर और बैनर
लगाए , सारे एन जी ओ , वकीलों , आदि
अब धीरे धीरे मोदी के गुंडों का दबदबा टीवी
सीरियल और समाज में होने वाले एयर सामाजिक उत्सवो में मोदी गुणगान करने का दबाव
डाला जा रहा है
स्टार प्लस , सोनी , कलर
और अन्य टीवी चैनल पर आने वाले हर कार्यक्रम यानी सीरियल की स्क्रिप्ट में
जबरदस्ती नोट बंदी को सही ठहराया जा रहा है , कपिल शर्मा शो
आदि में और अन्य सीरियल में ये सब हो चुका है ऐसा इसलिए किया जा रहा है की इन टी
सीरियल को करोड़ो लोग देखते है और इन टीवी सीरियल के जरिये लोगो को गुमराह करना
आसान है , कमाल की बात यह है की १९ नवम्बर को होने वाले मुम्बई के एक रॉक
कॉन्सर्ट को मोदी ने लाइव सम्बोधित किया
यह वही प्रधानमंत्री है जो संसद में सिर्फ
इसलिए नहीं आ रहा ताकि देश को संसद को जवाब न देना पड़े