Apni Dukan

Thursday 17 March 2016

पाकिस्तान ने भारत से कई गुना ज्यादा प्रगति की है

नई दिल्ली। भारत में पाकिस्तान के बारे में ऐसा भ्रम बना कर रखा जाता है जैसे पाकिस्तान गरीब है , भिखारी है , वहा सिर्फ आतंकवाद है , मुसलमान सिर्फ आतंकवादी होते है वो भी पाकिस्तान में इत्यादि लेकिन असलियत इसके विपरीत है 

संयुक्त राष्ट्र की ताज़ा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान इंडिया से ज़्यादा खुशहाल है। यूएन की तरफ से जारी 157 देशों की लिस्ट में पाकिस्तान 92वें और भारत 118वें नंबर पर है। हालांकि दोनों देशों की पिछली रैंकिंग भी लुढ़की है। पाकिस्तान जहां 81वें पायदान से लुढ़ककर 92वें नंबर पहुंच गया, वहीं इंडिया 117वें की बजाय 118वें पायदान पर है। - 



ह्यूमन इंडेक्स डेवलपमेंट रिपोर्ट में पाकिस्तान 84 वे तो भारत 124 वे स्थान पर है 
इसके अलावा पाकिस्तान कई मामलो में भारत से आगे है , पाकिस्तान की संसद दुनिया की पहली संसद बन गई है जो पूर्ण रूप से सोलर उर्जा पर चलती है