Apni Dukan

Tuesday, 22 March 2016

फिर उबल पड़ा हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी

जन उदय : वोटो की खातिर  संघ न जाने क्या क्या पापड़ बेल रहा है  दंगे ,गोमांस, राष्ट्रवाद,आरक्षण को खत्म करना   जैसे सारे इनके हुकुम के इक्के फ्लॉप हो गए है
दुखी मन से संघ मुख्यालय पर तिरंगा भी फहरा दिया गया है , अपनी घातक इमेज बदलने के लिए निक्कर भी बदल ली है  इसके बाद दलितों  को खुश करने के लिए यह भी कह दिया की बाबा साहेब विश्व पुरुष है उन्हें किसी जाति या स्थान से न जोड़ा जाए , ( बाबा साहेब की किताबो का छपना बंद करवा दिया है संघ सरकार ने  जो संघ के कच्चे चिट्ठे खोलती है )

लेकिन किसी ने सही कहा है की  नाग अपना मूल स्वभाव कभी नहीं छोड़ता और यही हो रहा है भाजपा संघ सरकार के साथ ये एक तरफ तो राष्ट्रवादी , दलित हित में काम करने वाले बन रहे है  दूसरी तरफ दलितों के खिलाफ हर सभव प्रयास कर रहे है जिससे दलित उपर न आ सके
हैदराबाद में फिर उबल पड़ा हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी. डॉ. रोहित वेमुला सांस्थानिक हत्या के आरोपी वाइस चांसलर अप्पा राव दो महीने की छुट्टी के बाद चोर दरवाजे से आज वापस आ गए. छात्राओं और छात्रों का विरोध चल रहा है. लाठियां चली हैं. यूनिवर्सिटी में फिर से स्ट्राइक हो गई है.... राष्ट्रीय स्तर पर इसे लेकर नाराजगी है.

मनुस्मृति ईरानी अप्पा राव को हर हाल में बचाना चाहती हैं. अप्पा राव ने सारी कार्रवाई मनुस्मृति ईरानी के मंत्रालय की चार चिट्ठियों के बाद की है. अप्पा राव जाते हैं, तो मनुस्मृति बच नहीं पाएगी. अप्पा राव सारा भेद खोल देंगे.


लेकिन संघ सरकार आज भी रोहित वेमुला को इन्साफ नहीं देना चाहती  , संघ सरकार दलित छात्रो पर लाठी चलवा रही है , उनका अपमान कर रही है  लेकिन इन्साफ  नहीं दे रही