किसी भी देश की तस्वीर बदलने में शिक्षित लोगों का अहम योगदान होता है। उच्च शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए आज देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े बड़े बिज़नेस और मैनेजमेंट स्कूल खोले जा रहे हैं। छात्रों को लुभाने और अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सभी स्कूलों के बीच एक होड़ सी मची हुई है। ऐसे में बिज़नेस मैनेजमेंट का कोर्स करने के इच्छुक छात्रों को अच्छा और अपने बजट के अन्दर आने वाले स्कूल और काॅलेज के चयन मंे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बेहतर शिक्षा देने के नाम पर गलाकाट प्रतियोगिता के बीच गुड़गांव स्थित जेके बिज़नेस स्कूल उन छात्रों के लिए सबसे बेहतर कैसे साबित हो सकता है, इस सिलसिले में हमने बात की जेके बिज़नेस स्कूल के चीफ मेंटर प्रोफेसर विक्रम त्यागी से।
बदलते माहौल और वैश्विक परिदृश्य के सबब आज उच्च और तकनीकि शिक्षा की मांग काफी बढ़ गयी है। छात्रों को हमेशा ये कोशिश करनी चाहिए कि वे ऐसी शिक्षण संस्था का चुनाव करें जो उन्हें ना सिर्फ अच्छी तालीम दे, बल्कि,
उनके भविष्य को एक आयाम देने में भी मदद करे। छात्रों को कोई भी बिज़नेस स्कूल का चुनाव करने से पहले ये ज़रूर देखना चाहिए कि काॅलेज एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त है या नहीं? छात्रों को अपना भविष्य चुनने से पहले काॅलेज के इतिहास और सरकारी नियामक से एप्रूवल की जानकारी अवश्य हासिल करनी चाहिए। आज वैष्वीकरण के इस युग में पैसे कमाने की होड़ में ग़ैर-मान्यता प्राप्त कई काॅलेज छात्रों को अपने नाम के फ़जऱ्ी प्रमाण-पत्र उपलब्ध करा रहे हैं। एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त जे.के. बिज़नेस स्कूल, गुड़गांव, देश के जाने माने औद्योगिक घराने ज.ेक.े ग्रुप द्वारा संचालित है। इस घराने का औद्योगिक इतिहास काफी लंबा रहा है। जे.के. ग्रुप का मक़सद पैसा कमाना नहीं, बल्कि,
काॅरपोरेट सोशल रिस्पाॅन्सिबिलिटी के तहत अपनी सामाजिक जि़म्मेदारी को निभाना है। भविष्य के लिए एक ऐसे मैनेजर और उद्यमी को तैयार करना है, जो देश के विकास में अपना अहम योगदान दे सके। आज दिल्ली के बाद गुड़गांव, बिज़नेस और एजुकेशन हब के तौर पर तेज़ी से उभर रहा है। अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थान का शहरी भीड़भाड़ और शोर शराबे से दूर होना ज़रूरी है। जे.के. बिज़नेस स्कूल पढ़ाई के लिहाज़ से छात्रों के लिए एक बेहतरीन जगह है। सैकड़ों एकड़ में फैला ये संस्थान अपने यहां छात्रों को अपनी पसंद के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की पूरी आज़ादी देता है। यहां विभिन्न उद्योगों में बरसों का अनुभव रखने वाले शिक्षक छात्रों को थ्योरी एवं प्रैक्टिकल ट्रेनिंग साथ-साथ मुहैया करवाते हैं, ताकि, वो अपने क्षेत्र की बारीकियों को समझ सकें। आज हमारे देश के हर हिस्से में बिज़नेस स्कूल चल रहे हैं। लेकिन, उनका छात्रों से कोई लगाव नहीं है। जे.के. बिज़नेस स्कूल ने अपने छात्रों से लगातार जुड़े रहने और उनकी हर ज़रूरतों को आसानी से उपलब्ध कराने के मक़सद से काॅलेज कैम्पस में ही लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हाॅस्टल की व्यवस्था की है, ताकि, छात्र-छात्राएं ख़ुद को परिवार के बीच महसूस कर सकें। छात्रों को विदेशों में काम करने का अनुभव मिल सके, इसके लिए काॅलेज ने अमेरिका की मशहूर कैलीफोर्निया यूनीवर्सिटी के साथ क़रार भी किया है। कोर्स के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शैक्षणिक यात्रा के अन्तर्गत विदेश ले जाया जाता है। इससे छात्रों का मानसिक विकास होने के साथ-साथ बदलते माहौल में अपने आपको ढालने में भी मदद मिलती है। आज छात्रों को डिग्री हासिल करने के बाद भी रोजगार मिलना काफ़ी मुश्किल हो गया है, इसकी सबसे बड़ी वजह कोर्स का रोज़गारपरक ना होना है। चूंकि जे.के. बिज़नेस स्कूल अपने आपमें एक औद्योगिक ब्रांड है। लिहाज़ा, इसके छात्रों को विभिन्न उद्योगों में ट्रेनिंग करने का आसान मौक़ा मिल जाता है। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि जे.के. बिज़नेस स्कूल, गुड़गांव मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बेहतरीन संस्थानों में से एक है।