जन उदय : राजनैतिक
मज़बूरी कहो या धूर्तता कहो भारत माता के नाम पर सारे देश को देशभक्ति का सर्टिफिकेट
बांटने वाली भाजपा ने पी डी पी से पाना गटबंधन जारी रखा है लेकिन इस पार्टी के लोग भारत माता की जय
नहीं बोलते .मुसलमानों के
अलावा सिक्खों ने भी मना कर दिया है की वो किसी
भी भारत की जय नहीं बोलेंगे
भारत माता भाजपा
के लिए इसलिए भी जरूरी है की कई राज्यों में चुनाव हो रहे है इसलिए अपने पुराने
सिद्धांत के अनुसार इन्हें कुछ ऐसा करना ही है
यही नहीं महाराष्ट्र में पानी की कमी और धारा १४४ इस बात को दर्शाती है की
भाजपा की केंद्र सरकार की तरह बाकी राज्यों की सरकारे भी फेल हो गई है
कमाल की बात यह है की सिम्रिति इरानी जिस तरह कश्मीर में एन
आई टी के छात्रो को देखने और अपना सीरियल वाले आंसू बहाने गई है क्या उसने
कभी हैदराबाद के बारे में सोचा ??
क्या कभी ये सोचा की डेल्टा मेघवाल
जो एक राष्ट्रिय स्तर की छात्रा थी उसको
देखा जाए ??
एक दलित लडकी का
बलात्कार और उसकी हत्या की खबर किसी राष्ट्रीय मीडिया या न्यूज़ चैनल में नहीं है ,
जाहिर है की वो लड़की ब्राह्मण बनिया नहीं है ,
क्योकि ब्राह्मण बनिया लडकियो के अलावा बाकी सब
लडकिया या लोग जानवर से ज्यादा कुछ नहीं है .
ये बात सबको याद
होगी की ज्योति पाण्डेय नाम की लड़की का दिल्ली की एक बस में बलात्कार हुआ और बाद
में उसको मरने के लिए फेंक दिया गया . चूँकि यह लड़की ब्राह्मण थी तो जातिवादी
मीडिया ने इसे राष्ट्रिय शर्म का मुद्दा करार दिया और पुरे देश को आंदोलित कर दिया
. '
जातिवादी लोग
लगातार दलित लोगो को प्रताड़ित कर रहे है लेकिन इनके लिए न तो कोई वजह उठती है और न ही लोग केंडल मार्च निकालते है
बल्कि सच्चाई यह है की इनकी हत्या करने वाले और बलात्कार करने वाले लोगो को सरकार
की तरफ से अप्रत्यक्ष रूप से इनाम मिलते है
यु पी , मध्य प्रदेश , छतीसगढ़ , ओड़िसा ,बिहार , झारखंड , महाराष्ट्र
गुजरात हर जगह दलित उत्पीडन की वारदाते बढ़ रही है
राजेस्थान के
बाड़मेर जिले में डेल्टा नाम की एक राष्ट्रिय स्तर की एक मेघावी छात्रा की हत्या और
बलात्कार हुआ लेकिन किसी भी बुद्धिजीवी ,मीडिया एन जी ओ की कान में जू तक नहीं रेंगी