जन उदय : धर्म के नाम पर इस
देश में दंगे होते है , लोगो की जिन्दगी छिनी जाती है ,उनके मूह से निवाला छिना
जाता है , उनसे शिक्षा छिनी जाती है
यह कोई नई बात नहीं और वाही वो रहा है मध्य प्रदेश में , कुम्भ के नाम पर नदी का लाखो लीटर पानी
उन नंग धडंग साधू के नाम पर दिया गया है अ
जो अपने जिन्दगी में तो समाज और
परिवार के भगोड़े है ही साथ ही देश के दुश्मन बने हुए है
यह बात देखनी की है की मध्य
प्रदेश से सटे राज्य महाराष्ट्र में इस कद्र सुखा पड़ा है की वहा पानी के लिए लड़ाइया हो रही है और देश के नेता अपनी अपनी जाती के लिए पानी की
वाव्य्स्था करवा रहे है
उसकी ख़ास बात यह भी है की
सरकारी पानी केवल उन जगह पर भिजवाया जा रहा है जहा पर सवर्ण बाहुल्य में है अहा दलित है वहा नहीं
यह बात भी ध्यान रखने की है
खुद मध्य प्रदेश भी सूखे से प्रभवित है और पिछले कई सालो से लेकिन मानसिक रूप से
विकृत मुख्यमंत्री पिछले साल भी पानी के
लिए यग्य करवा रहा था , शिवराज सिंह चोहान
जैसे लोग जिनका मानसिक इलाज किसी पागलखाने में चलना चाहिए जो पानी की वाव्य्स्था न करके यग्य और कुम्भ
जैसी चीजो पर लाखो करोडो रूपये खर्च कर रहे है
जितना पैसा और पानी कुम्भ
पर खर्च हो रहा है उससे महाराष्ट्र और
मध्य प्रदेश में पानी की कमी को दूर किया जा सकता है लेकिन धर्म के नाम पर गुमराह
करने वाले , धर्म के नाम पर शाजिस करने वाले दंगा करने वाले इन संघी लोगो को कुछ
दिखाई नहीं देता