जन उदय : उत्तर प्रदेश में
समाजवादी पार्टी अपनी गुंडागर्दी और बदिन्ताजामी की वजह से मशहूर है यही एक ऐसी जगह है जहा पर सारे स्वर्ण/ऊँची जाति शिक्षक है और जिन्हें ये नहीं मालूम की राष्ट्र
गान किसने लिखा है और उत्तर प्रदेश का
मुख्य मंत्री कौन है भारत का राष्ट्रपति
कौन है.
गुंडागर्दी में माहिर
प्रदेश में कब किसी बहन बेटी का बलात्कार
हो जाए कब कत्ल हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं सो अपने घर से निकलने से अपनी
तेरवी का मन्त्र पढ़ कर ही निकलते है लोग
घर से
इन गुंडों के सरदार
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह
यादव है जिन्हें नीची जाति से काफी नफरत है
और इतनी नफरत है की एक बार इन्होने
मायावती और कांशीराम जी की हत्या भी करवाने की कोशिस की थी लेकिन कामयाब नहीं हुए
अब शिक्षा का हाल
देखिये हाल ही यु पी टेट परीक्षा में खुद
प्रश्न पत्र में जो सवाल दिए गए थे इनकी खुद की आंसर की में इनके जवाब गलत थे ,
जैसे ये बताते है ताजमहल लखनऊ में है आदि , इनकी इसी ही महानता से प्रदेश आगे बढ़
रहा है इनकी इसी महानता से लाखो लोग यु पी टेट में फेल हो गए है और जो अपनी कोपी यानी आंसर शीत खाली छोड़
आये थे पैसे के दम पर अव्वल नम्बर से पास
हो गए है
इससे पहले भी मुलायम जी की
सरकार में सामने आया था की पांचवी क्लास के बच्चे एम् ए की परीक्षा लिए करते थे
अम्बेडकर यूनिवर्सिटी , आगरा का केस सबको याद होगा
अब आइये मेरठ की चोधरी चरण
सिंह यूनिवर्सिटी के बारे में जो मुलायम की ऐसी फौज है जिसका ये ही नहीं पता चलता
की ये प्रोफसर है, गुंडे है या दलाल , यह
जानकार सबको बढ़ा आश्चर्य होगा की अगर आपको प्रदेश में कोई कोलेज खोलना है और आपको
इसके लिए किसी विश्विद्यालय से मान्यता चाहिए तो आप मेरठ
पहुच जाइए , जैसे ही आप यूनिवर्सिटी में पहुचंगे आपको दो चार प्रोफसर टाइप
दलाल मिल जाएंगे सौदा तय कीजिये उपकुलपति
से मिलिए आपकी सारी वाव्य्स्था
हो जाएगी फिर क्यों न हो पैसा मुलायम तक पहुचता है
इनके द्वारा दिए गई मान्यता
वाले कॉलेज सिर्फ धंधा कर रहे है पैसे
कमा रहे है
अब अगर आपको कोई इन्क्वायरी
करनी है तो आप सी सी एस यूनिवर्सिटी की
वेबसाइट पर जाइए फोन से लेकर ईमेल तक आपको कुछ भी सही ढंग से
नहीं मिलेगा बोर्ड नम्बर काम नहीं करता
जिसका नम्बर है वो प्रोफसर ढंग से बात नहीं करता नम्बर छोडिये ईमेल तक साईट
पर नहीं है
एक छात्र के केस में जिसको बी एड परीक्षा २०१२ -१३ में अनुपस्थित
दिखा दिया गया था उसने परीक्षा की हाजरी
सब यूनिवर्सिटी में जमा करा दी चार महीने
तक रिजल्ट नहीं या तो यूनिवर्सिटी में पूछने पर पता चला की कागज़ खो गए है , सो कागज़ दुबारा जमा करा दिए गए लेकिन
दो साल के बाद भी यह छात्रा अपने
रिजल्ट के लिए भटक रही है