Apni Dukan

Thursday, 10 March 2016

बिहार में फिर दिखा जातिये हिंसा का आतंक , आग में स्वाहा हुई काजिया गांव की दलित बस्ती

बिहार में फिर दिखा सवर्णों का आतंक  , आग में स्वाहा हुई काजिया गांव की दलित बस्ती

पटना: देश में दलित अत्याचार की बाढ़ आ गई है  रोहित वेमुला  की हत्या से लेकर  , बलात्कार  आदि की घटनाए बढती जा रही है ,बिहार के जिला नवादा में अकबरपुर थाना क्षेत्र  के काजिया गांव में बसे  दलिटी परिवारों से जमीन खाली कराने को लेकर को वही के सवर्णों  ने गांव के कुछ घरों को आग के हवाले कर दिया. जिसके चलते कुछ देर में ही इस आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते गांव का गांव इस आग में जलकर स्वाहा हो गया.


यह हादसा उस समय हुआ जब गांव के लोग अपने -अपने घरों में सो रहे थे. बताया जाता है कि गांव के स्वर्ण जो दलितों अपनी गुंडागर्दी दिखाने के लिए  गांव के लोगों पर अपना दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे ,

 सूत्रों के मुताबिक गांव के स्वर्ण  लोग एक जमीन को खाली कराने के लिए लगे है. बताया जाता है कि जमीन ना खाली करने को लेकर मंगलवार को उनके घरों में आग लगा दी गयी, जिसके चलते दर्जनों लोग अपने घर से बेघर हो गए. ये बिहार में ऐसी कोई पहली घटना नहीं है एस घटनाए पुरे देश में आय दिन होती रही  है

श्री श्री रवि शंकर न जाने क्यों ऐसी घटनाओं को अपनी भारतीय संस्कृति  में जोड़ते है ??

कमाल की बात यह है की इस तरह की घटनाओं में पुलिस प्रशासन , न सिर्फ अपनी पूरी  मदद सवर्णों को देते है बल्कि ये काम करने के लिए हथियार और असला  भी उपलब्ध कराते है