Apni Dukan

Sunday, 10 April 2016

ब्राह्मण पुरोहितो और पुलिस की अराजकता की वजह से लगी पुतिन्ग्ल मंदिर में आग


जन उदय : केरल के पुतिन्गल मंदिर में रखे आतिशबाजी के सामान में आग लगने से १०२ लोगो की मौत हो गई है और न जाने कितनी लाशें अब तक पहचान में नहीं आ रही है

इसका मुख्य कारण ब्राह्मण पुरोहित  यानी पुजारी और पुलिस  की कानून की नजरंदाजी से  है ‘दरअसल यह कोई पहली और आखरी घटना नहीं है 

जब धर्म की आड़ लेकर  ब्राह्मण पुजारी वर्ग और समाज के काफी लोग अराजकता पर उतर आते है

समाज के इस वर्ग ने कानून को ठेंगे पर रखा हुआ है